खड़गपुर पुस्तक मेला को लेकर हुआ नुक्कड़ नाटक, नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने पुस्तक को लेकर की जागरुकता  

 

खड़गपुर, खड़गपुर पुस्तक मेला को लेकर आज शाम इंदा व मलिंचा रोड में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने पुस्तक को लेकर जागरुकता फैलाई।

 

 

पुस्तक मेला कमेटि का कहना है कि मंगलवार को भवानीपुर, कौशल्या सहित अन्य जगहों में भी प्रस्तुति दी जाएगी। इससे पहले पुस्तक मेला को लेकर पदयात्रा शनिवार को की जा चुकी है जिसमें पुस्तक मेला कमेटि के देबाशीष चौधरी सहित अन्य पुस्तक प्रेमी शामिल हुए।

 

ज्ञात हो कि मानस-गौतम – नारायण चौबे मेमोरियल ट्रस्ट और खड़गपुर पुस्तक मेला कमेटी के संयुक्त प्रयास से गीतांजली रेलवे प्रेक्षागृह में 24वां खड़गपुर पुस्तक मेला 6 को शुरु हो रहा है रहा है जो कि 14 जनवरी तक चलेगा।

 

 

10 जनवरी को मेले का विशेष आकर्षण हिंदी कवि-सम्मेलन होगा जिसमें शिरकत करेंगे विख्यात हास्य कवि प्रताप फौजदार, बढ़ते असहिष्णुता पर भी आलोचना सभा का आयोजन किया गया है। 14 को अंतिम दिन मो. इऱफान अपने गीतों से समां बांधेंगे। इसके अलावा अन्य कई सांस्कृतिक कार्य़क्रम भी होगा।

Exit mobile version