Site icon

पूरी तरह राममय रहा पूरा खड़गपुर शहर, कहीं दीपोत्सव, तो कहीं बंटे लड्डू 

 

खड़गपुर, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी तरह राममय रहा पूरा खड़गपुर शहर। ऐसा लग रहा था जैसे आज रामनवमी हो हर ओर भगवान राम के भगवा झंडे दिखे क्या घर, क्या मंदिर क्या चौक चौराहे। शाम में लोगों ने अपने अपने घरों व मंदिरों में दीपक जलाए।

खरीदा हनुमान मंदिर में रामभक्तों ने लड्डू बांटे, ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में 27 किलो घी का दिया जलाया गया इस अवसर पर सांसद दिलीप घोष भी उपस्थित थे। लोगों ने घर होगा मंदिरों में रंगोली भी सजा रखे थे व रात में आतिशबाजी भी हुई.

50 Ft ke Ram Ji w no 16 ke flat mai.1008 dipak se swagat hua

Ram- Rajveer Konar,Sita- Aavya Jain, Hanuman- B Arush, Laxman- Ram Jhawar
President-Jitendra Singh
Committe Member.Gagan Kumar Jain, Animesh Mallick, Jahar Konar, Kodananda Rao, Anil Sharma, Jai Gupta, Narayan seva me Puri, Sabzi, Laadu & Boondi Vitran ki gayi

 

*संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट*
*प्रजापति घर, मलंचा रोड, खड़गपुर*

भारत देश के गौरवशाली इतिहास के गौरव भरे पलों में से सबसे महत्वपूर्ण पल 22 जनवरी 2024 सोमवार को आप  संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में सूबह महा हवन, महा आरती और राम दीप उत्सव हुआ । हवनमें सांसद दिलीप घोष भी शाहुए हुए।

Exit mobile version