दिलीप घोष ने किया भारत माता पूजन का उद्घाटन , मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने उमड़े लोग 

 

खड़गपुर, आज 26 जनवरी को धनसिंग मैदान में होगा पांच दिवसीय भारत माता पूजन व मेला का उद्घाटन सांसद दिलीप घोष ने फीता काट कर किया। सांसद दिलीप ने इस अवसर पर कहा कि 22 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश भऱ में उत्सव का माहौल है।

 

उन्होने कहा कि हमारा देश अपनी संस्कृति की उपेक्षा कर तरक्की नहीं कर सकता। लोगों में देशभक्ति की भावना जगी है व हर साल की तरह इस साल भी भारत माता पूजन में कई सांस्कृतिक गतिविधियां होगी उन्होने लोगों को इसमें ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की गुजारिश की।

 

 

दीपसोना घोष ने कहा कि आठवें वर्ष में बच्चों के लिए मेला व कई सांस्कृतिक, देशभक्ति व आध्यात्मिक कार्यक्रम होगा। दीपसोना ने समाज के सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की।शुक्रवार की शाम बाउल संगीत हुआ। इस अवसर पर पार्षद टी नागेश, टिंकू सिंह, अनुपम चौधरी, महेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Kharagpur, today on January 26, the five-day Bharat Mata Puja and Fair will be held at Dhansingh Ground. MP Dilip Ghosh inaugurated it by cutting the ribbon.

 

On this occasion, MP Dilip said that with the consecration of life in Ram temple on 22nd, there is an atmosphere of celebration across the country. He said that our country cannot progress by ignoring its culture. The feeling of patriotism has awakened among the people and like every year, this year too there will be many cultural activities in Bharat Mata Puja.

 

He requested the people to participate in it as much as possible. Deepsona Ghosh said that in the eighth year there will be a fair and many cultural, patriotic and spiritual programs for the children. Deepsona appealed to all the people of the society to participate in maximum numbers. Baul Sangeet took place on Friday evening. Councilor T Nagesh, Tinku Singh, Anupam Chaudhary, Mahendra Kumar and others were present on this occasion.

Exit mobile version