खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के आनंदपुर थाना के श्यामचंदपुर से पुलिस ने नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को मेदिनीपुर अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया था पर अदालत से आनंदपुर थाना जाने के क्रम में होटल में खाना खाने रुकने पर आरोपी ने उलटी करने का बहाना बना वहां से भागने में सफल रहा हांलाकि मंगलवार को उसे पुनः गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
आनंदपुर थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ सनी ने बताया किराहुल को मंगलवार को पुणेपेश किया गया है जिसके बाद दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया
स्कुल क्लर्क फंदे से झुलता मिला
खड़गपुर, कलाईकुंडा बीट हाउस के बनकाठी के रहने वाले अमरेश महतो ने फांसी लगा लीष पता चला है कि अमरेश शालबनी स्टेशन के समीप हायर सेकेंड्री स्कुल में क्लर्क का काम करता था। पारिवारिक विवाद के कारण बीते कई दिनों से अवसादग्रस्त रहता था।
अमरेश को फंदे में झुलता देख उसे चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया पता चला है अमरेश माता पिता के एकमात्र संतान थे व माता पिता भी नहीं है अमरेश का जुड़वा बच्चा है जिसमें एक बेटी व बेटा है।