जीएम ने खड़गपुर वर्कशाप व लोकोशेड का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की, सांसद दिलीप ने जीएम के साथ मिलकर खड़गपुर की समस्याओं से कराया अवगत

 

जीएम ने खड़गपुर वर्कशाप व लोकोशेड का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की, सांसद दिलीप ने जीएम के साथ मिलकर खड़गपुर की समस्याओं से कराया अवगत

दपूरेलवे के जीएम ए. के मिश्रा ने आज खड़गपुर वर्कशाप व लोकोशेड का दौरा किया व विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर खड़गपुर के डीआरएम के आर चौधरी व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।   

सांसद दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा की ओर से जीएम को ज्ञापन सौंपा गया व खड़गपुर के विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद अभिषेक अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे। 

 

सांसद ने खरीदा व पुरी गेट अंडरपास जल्द निर्माण करने सहित कई अन्य मुद्दे जीएम के पास उठाएं। जिसमें रेल अस्पताल में डायलिसिस सुविधा गैर रेलवे को भी मुहैया कराने की मांग की इसके अलावा खड़गपुर के गोलबाजार सहित अन्य बाजारों की सड़कें, नाली व प्रकाश  व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई।

रेल दुकानों के भाड़ा व बिजली समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट किया गया इसके अलावा रेल इलाके में बीएनआर सहित विभिन्न खेल मैदानों के रखरखाव व फेंसिंग के मुद्दे भी उठाए गए। रेल कर्मियों के क्वार्टर को भी दुरुस्त करने की मांग की गई। 

आल इंडिया एसएसटी संघ के जोनल महासचिव हंसराज ने बताया कि जीएम के पास 12 नंबर गेट को बंद कर देने से वैगन शाप में आने जाने वाले कर्मचारियों की समस्या व सीडब्ल्यूएम

कार्यालय के पास रेल पास आफिस में पीटीओ ना मिलने से कर्मचारियों को हो रहे परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया। 

 

 

GM/SER, shri Anil Kumar Mishra today visited the Kharagpur workshop. Shri Mishra inspected various sections inside the workshop and also visited the loco shed. He was also accompanied by DRM Kharagpur Shri K.R. Chaudhary during his visit.

 

GM/SER also had a brief meeting with Hon’ble MP Medinipur Shri Dilip Ghosh at Kharagpur station. Hon’ble MP Medinipur discussed various issues related to railways pertaining to his constituency during the said meet.

 

REGULATION OF TRAINS DUE TO DEVELOPMENTAL WORKS

IN ADRA  DIVISION 

In view of developmental work in Adra Division of South Eastern Railway, the following trains will be regulated as under:

Cancellation of Trains:

 

Short Termination/Short Origination of Trains:

 

 

 

 

Diversion of Train:

…..

 

 

Exit mobile version