Site icon

अल्ट्राटेक की ओर से श्रमिकों का स्वास्थय परीक्षण, बेहतर परिणाम के लिए लोगों का स्वस्थ होना जरुरी 

खड़गपुर, अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खड़गपुर डिपो की ओर से आज कौशल्या के संप्रीति लाज में निःशुल्क स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 160 लोगों का स्वास्थय परीक्षण किया गया।

कंपनी के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज जोगेश बेहरा ने कहा कि कंपनी सभी को अपना परिवार मानती है व सभी के स्वास्थय ठीक रहे इसलिए पहली बार इस तरह का खड़गपुर में आयोजन किया गया है जिसमें पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम के डीलरों ने सहयोग दिया है। स्वास्थय परीक्षण में कुल 135 राजमिस्त्री व स्थानीय लोगों का परीक्षण किया गया। कंपनी के तकनीकी प्रभारी सुमन कोले ने बताया कि अपोलो, नारायणी सहित अन्य अस्पतालों के डाक्टरों ने स्वास्थय़ परीक्षण किया जिसमें ईसीजी, दंत, नेत्र फिजयोथिरेपी शूगर, प्रेशर की जांच की गई जरुरतमंद लोगो को मुफ्त चश्मा भी वितरित किया गया।

 

 

Health checkup of Madonss by UltraTech,  important for people to be healthy

 

Kharagpur, Kharagpur Depot of UltraTech Cement Company organized a free health check-up camp today at Sampriti Lodge, Kaushalya in which a total of 160 people were checked.

District Incharge of the company, Jogesh Behera said that the company considers everyone as its family and to ensure that everyone’s health remains good, for the first time such an event has been organized in Kharagpur in which the dealers of West Medinipur and Jhargram have cooperated.

A total of 135 masons and local people were tested in the health checkup. Company’s  technical in-charge Suman Kole said that doctors from Apollo, Narayani and other

hospitals conducted health check-up in which ECG, dental, eye physiotherapy, sugar and pressure were checked and free spectacles were also distributed to the needy people.

Exit mobile version