26 जनवरी से धनसिंग मैदान में होगा पांच दिवसीय भारत माता पूजन, होगा बाल मेला व सांस्कृतिक प्रतियोगिता 

 

खड़गपुर,  26 जनवरी से धनसिंग मैदान में होगा पांच दिवसीय भारत माता पूजन का आयोजन किया गया है यह जानकारी भारत माता पूजन कमेटि के अध्यक्ष दीपसोना घोष ने गोलबाजार दुर्गेश्वरी मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

 

 

इस अवसर पर कमेटि की प्रस्तुति बैठक भी हुई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए दीपसोना ने कहा कि  आठवें भारत माता पूजन में गीत, नृत्य, कविता पाठ व चित्रांकन प्रतियोगित का भई आय़ोजन किया गया है।

 

इसके अलावा बच्चों के लिए मेला व कई सांस्कृतिक, देशभक्ति व आध्यात्मिक कार्यक्रम होगा। दीपसोना ने समाज के सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की।

 

Kharagpur, Five-day Bharat Mata Pujan will be organized at Dhansing Ground from January 26. Bharat Mata Pujan Committee Chairman Deepsona Ghosh gave this information in a press conference organized at Golbazar Durgeshwari Temple.

On this occasion, a presentation meeting of the committee was also held. Addressing the journalists, Deepsona said that song, dance, poetry recitation and painting competitions have been organized in the eighth Bharat Mata Puja.

Apart from this, there will be a fair and many cultural, patriotic and spiritual programs for children. Deepsona appealed to all the people of the society to participate in maximum numbers.

Exit mobile version