Site icon Kgp News

खड़गपुर युवा संघ क्लब का नेत्र परीक्षण शिविर, 350 लोगों का हुआ परीक्षण

 

खड़गपुर। अतनु चक्रवर्ती व पी श्रीनिवास रेड्डी उर्फ सेंटी की स्मृति में खड़गपुर युवा संघ कल्ब की ओर से मेदिनीपुर रोटरी आई हास्पिटल के सहयोग से आज नेत्र परीक्षंण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 350 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ।

जिसमें से लगभग 120 लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन होगा। आज शाम 40 लोगों का आपरेशन होना है। इल अवसर पर चेयरपर्सन कल्याणी घोष, तपन नाथ, देबाशीष चौधरी व अन्य उपस्थित थे।

 

Kharagpur. In memory of Atanu Chakraborty and P Srinivas Reddy alias Santi, an eye examination camp was organized today by Kharagpur Yuva Sangh Club in collaboration with Medinipur Rotary Eye Hospital in which a total of 350 people were examined.

 

Out of which about 120 people will undergo cataract operation. 40 people are to undergo operation this evening. Chairperson Kalyani Ghosh, Tapan Nath, Debashish Chaudhary and others were present on the occasion.

Exit mobile version