Site icon Kgp News

भाजयुमो का थाना घेराव सीएम का पुतला फूंक जताया विरोध

खड़गपुर, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से आज खड़गपुर शहर थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशीर्वाद भौमिक  ने टीएमसी को भ्रष्ट बताते हुए ममता बनर्जी व अभिषेक की आलोचना की गई व पुलिस को निष्पक्ष भुमिका नहीं निभाने के लिए कटु आलोचना की.

 

 

आशीर्वाद ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी की भी कटु आलोचना की व अभिषेक का दलाल बताया। आशीर्वाद ने पुलिस को निष्पक्ष कार्य ना करने व भाजपा कर्मियों को परेशान करने का आरोप लगाया।

 

उन्होने कहा कि एसपी खड़गपुर में रहने की बात कर रहे हैं।  उन्होने पुलिस की नियत पर सवाल उठाया इधर टीएमसी ने एसपी पर आक्रमण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मीडिया लाइमलाइट में आने  के उद्येश्य से पुलिस के खिलाफ अपशब्द बोले जा रहे हैं यही भाजपा की संस्कृति है।

 

Exit mobile version