Site icon

जापान केन्यू रियू ओपेन कराटे चैंपियनशिप का हुआ उद्घाटन,

खड़गपुर। खड़गपुर युवा कराटे एकेडमी की ओर से गीतांजली भवन में आयोजित 23वां तीन दिवसीय जापान केन्यू रियू ओपेन कराटे चैंपियनशिप की उद्घाटन,  ग्रिफिंस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अभिषेक कुमार यादव ने दीप प्रज्जवलित कर  किया।

सेनसाई आनंद गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, केरला, असम, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा व बंगाल समेत  लगभग देश के 12 राज्यों के 450 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं दीपक दास गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।इजिप्ट की विश्व चैंपियन करतेे बाजमैं बच्चों को प्रशिक्षित किया।

 

Kharagpur. The 23rd three-day Japan Kenryu Ryu Open Karate Championship organized by Kharagpur Yuva Karate Academy at Gitanjali Bhawan was inaugurated by Abhishek Kumar Yadav, Chairman, Griffins International School, by lighting the lamp.

Sensai Anand Goswami told that 450 participants from 12 states of the country including Andhra Pradesh, Kerala, Assam, Jharkhand, Chhattisgarh, Orissa and Bengal are taking part in the competition.

Deepak Das Gupta and others were present. Children were trained by the world champion of Egypt .

Exit mobile version