Site icon

उत्कल ब्वायज क्लब का स्वास्थय परीक्षण शिविर 10 को, निःशुल्क स्वास्थय परीक्षण के अलावा नेत्र परीक्षण भी होगा  

उत्कल ब्वायज क्लब का स्वास्थय परीक्षण शिविर 10 को, निःशुल्क स्वास्थय परीक्षण के अलावा नेत्र परीक्षण भी होगा

खड़गपुर, उत्कल ब्वायज क्लब का स्वास्थय परीक्षण शिविर 10 दिसंबर को होगा।

उत्कल ब्वायज क्लब के सचिव विवेक टांडी ने बताया कि छोटा टेंगरा के उत्कल प्राइमरी स्कुल में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मुफ्त नेत्र व स्वास्थय परीक्षण शिविर होगा

जिसमें कैल्शियम, सुगर कोलेस्ट्रोल व हीमोग्लोबिन की जांच होगी। कार्यक्रम में पैथलैब व खड़गपुर चेंबर आफ कामर्स व इंडस्ट्रीज सहयोग करेगी।

 

Exit mobile version