Site icon

छात्र का शव तालाब से बरामद, स्कूल के मालिक दंपत्ति को14 दिनों की जेल हिरासत

स्कूल से संलग्न तालाब से स्कूल के लापता मेधावी छात्र की लाश बरामद की गई . परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया .

 

हत्या की घटना के कारण चंद्रकोणा के रानीगंज इलाके में भीषण उत्तेजना छा गई परंतु स्कूल प्रबंधन घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की .

 

हालांकि अभिभावकों की शिकायत पर रामजीवनपुर पौर-सभा के इस गैरसरकारी स्कूल के संचालक गौतम दास व उसकी पत्नी को पुलिस गिरफ्तार कर घाटाल महात्मा अदालत में पेश करने पर जज ने दोनों को 14 दोनों की जेल हिरासत में भेज दिया.

 

चंद्रकोणा रामजीवनपुर थाना द्वारा लिखित शिकायत पाने के पश्चात मामले की पड़ताल शुरु कर दी गई है . मृत शुभजीत दत्त (15) रानीगंज इलाके का वासिंदा शांतिनाथ दत्त का पुत्र था जो रामजीवनपुर के गैरसरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नवीं कक्षा का छात्र था .

वह स्कूल हॉस्टल मे ही रहता था . सोमवार ( 27 नवंबर ) सुबह स्कूल से संलग्न एक तालाब से , उसका शव स्थानीय लोगों द्वारा बरामद किया गय एवं अविलंब क्षीरपाई ग्रामीण अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित किया .घटना से इलाके  में शोक व उत्तेजना  है।

Exit mobile version