खड़गपुर आईआईटी पर फिर लगा रैगिंग का आरोप . मिली जानकारी मुताबिक बीते 5 नवंबर खड़गपुर टाउन थाना में आईआईटी खड़गपुर प्रबंधन द्वारा इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई .
यह शिकायत यूजीसी द्वारा खड़गपुर आईआईटी को भेजी गई एक मेल के प्रतिक्रिया स्वरुप उठाई गई कदम है . मालूम हो यूजीसी के मेल में बताया गया है कि – ” जारी माह में आईआईटी के , एक छात्र द्वारा अपनी पहचान गुप्त रखते हुए , एंटी रैगिंग पोर्टल पर रैगिंग संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई है . ”
यह मेल पाने के तुरंत बाद ही खड़गपुर आईआईटी प्रशासन मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाए व खड़गपुर टाउन थाना में लिखित शिकायत दी .
इस विषय पर टाउन थाना के एक पुलिस अधिकारी खड़गपुर आईआईटी से ऐसी शिकायत दर्ज होने की बात स्वीकार किए एवं कहा – ” संबंधित शिकायत की जांच जारी है”
बीते वर्ष 18 अक्टुबर ‘ 22 को खड़गपुर आईआईटी के लाला लाजपत राय हॉस्टल में असम राज्य के फैजान अहमद मृत अवस्था में पाया गया था जो मेकैनिकल ईंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष का 23 वर्षीय छात्र था .
मामला कोलकाता हाई कोर्ट में विचाराधीन है .