Site icon

आईआईटी खड़गपुर के मेन गेट के समक्ष अभिभावकों का हंगामा, मेन गेट से आवागमन करने देने की मांग

 

आईआईटी खड़गपुर कैंपस में अवस्थित चार स्कूलों के छात्रों व अविभावकों को मुख्य गेट के बजाय बाईपास रोड के गैस गोदाम के पास बने , प्रवेश द्वार से यातायात करना होगा .

आईआईटी खड़गपुर प्रबंधन की ओर से स्कूलगामी सारे छात्रों व अविभावकों के लिए यह निर्देश जारी की है जिसके प्रति अविभावकों व छात्रों में तीव्र आक्रोश देखी जा रही है एवं इस फरमान के खिलाफ सारे छात्र व अविभावकगण मुख्य गेट बंद कर प्रचंड प्रतिवाद दर्ज कराए.

इस प्रतिवाद कार्यक्रम में स्कूलगामी छात्रों व अविभावकों के अलावा स्थानीयलो गों ने भी विरोध दर्ज कराई . सुबह 9 बजे से ही मुख्य प्रवेशद्वार पर प्रतिवाद शुरु हो गया लेकिन आईआईटी प्रशासन अपने सिद्धांत पर अटल है .

जाटों की उक्त मामले को लेकरबीते कई दिनों से अभिभावकों में रोष है ।

Exit mobile version