Site icon

शिरडी साई सेवा संघ की ओर से नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित, 250 लोगों का हुआ परीक्षण, 42 लोगों का होगा कैटेरेक्ट आपरेशन 

 

खड़गपुर, शिरडी साई सेवा संघ की ओर से नई खोली साई मंदिर में आज नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें लगभग 252 लोगों का परीक्षण हुआ संघ से जुड़े शिवा नायडु ने बताया कि 42 लोगों का 15 दिसंबर को आपरेशन होगा।

दिशा अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ आपरेशन करेंगे आपरेशन दासपुर स्थित गांधी सेवा संघ में होगा। त्रिनाथ ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर आगे भी जारी रहेगा वभविष्य में न्यूरो डॉक्टर की भी व्यवस्था की जाएगी।

 

Exit mobile version