Site icon

आईआईटी के छात्रावासों में हुई रंगोली व इलूमिनेशन, एसपी ने किया काली पूजा पंडालों का उद्घाटन, गौरा गोरी शोभायात्रा के साथ विसर्जित 

 

खड़गपुर। रविवार को कालीपूजा के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में श्रद्दालुओं की भीड़ रही। शनिवार व रविवार को जिले के एसपी धृतिमान सरकार ने बड़ा बत्ती काली, मलिंचा नटराज काली मंदिर सहित कई पूजा का उद्घाटन किया। इधर खड़गपुर शहर थाना, खड़गपुर ग्रामीण थाना व खरीदा फांड़ी सहित अन्य जगहों पर पूजा का आयोजन किया गया।

आईआईटी खड़गपुर के छात्रावासों में विद्यार्थियों ने रंगोली व इलूमिनेशन (प्रकाशोत्सव) प्रतियोगिता में शामिल हुए। ज्ञात हो कि दीपावली में ज्यादातर बच्चे अपने घर ना जाकर आईआईटी के दीपोत्व में भाग लेते हैं विद्यार्थियों ने दीपक से पौराणिक पात्रों के अलावा अन्य माडल दर्शाए थे।

रंगोली प्रतियोगिता में आधुनिक समस्याओं को बी दर्शाया गया था। रंगोली प्रतियोगिता में आर.के हाल लालबहादुर शास्त्री हाल, राजेंद्र प्रसाद हाल सहित अन्य हाल शामिल हुए।

 

गौरा गोरी की शोभायात्रा, झीन तालाब में हुआ विसर्जन लोगों ने खाए सोटे

खड़गपुर। छत्तीसगढ़ी गोड़ समाज के प्रमुख त्यौहार गौरा गौरी का आयोजन गाटरपाड़ा स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में किया गया था। दीपावली की देर रात मिट्टी के बने गौरा गौरी यानि शंकर पार्वती का पूजन किया गया व आज सुबह भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई व झीन तालाब में विसर्जित किया गया।

 

इस अवसर पर लोगों ने पारंपरिक सोटा खाए मान्यता है कि सोटा खाने से सुख समृद्धि बढ़ती है। खड़गपुर शहर के बड़ा आयमा के बड़पाड़ा में भी गौरा गौरा पूजा का आयोजन किया गया था जो कि स्थानीय तालाब में विसर्जित किया गया। ज्ञात हो कि दीपावली के दूसरे दिन गौरा गौरी का विसर्जन किया जाता है। मंगलवार को गोवर्धन पूजा होगी।

“In IIT Kharagpur, the celebration of illumination and the vibrant rangoli creations showcased innovation and design, fostering student unity and spreading joy during this festive season. It is my second Illumination, this time as the Vice President, organising and managing it across halls and witnessing students collaborate was truly humbling.” said Samarth Singh, Vice-president,Technology Students Gymkhana, IIT Kharagpur

Exit mobile version