Site icon

दो सेतुऔं के निर्माण हेतु कुल 304. 82 करोड रुपए आबंटित, परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी के ट्वीट से जल्द काम शुरु होने की जगी उम्मीद

 

केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम मेदिनीपुर में दो सेतुऔं के निर्माण हेतु कुल 304. 82 करोड रुपए जारी की गई . परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी ने बीेते  दिनों  इस संबंध में ट्वीट किया था।

जहां बताया गया मेदिनीपुर से संलग्न कंसावती एवं घाटाल के शिलावती नदी पर दो वैकल्पिक 4 लेन सेतुओं का निर्माण होना है . 2023- 24 के आर्थिक वर्ष में ही इन सेतुओं का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगी. यह प्रोजेक्ट ताकि द्रुत गति से पूरी हो इस हेतु आवश्यक निर्देश दी जा चुकी है .

सांसद प्रतिनिधि अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने मोहनपुर के जर्जर ब्रिज की अवस्था को देखते हुए उक्त मुद्दे को उठाया था जिसकेबाद केंद्रीय मंत्री ने फंड रिलीज की बात बताई उन्होंने कहा कि दोनों ब्रिजों के बनेे से पश्चिम मेदिनीपुर बांकुड़ापुरुलिया सहित आसपास के जिले के लोगों को फायदा होगा।

ज्ञात हो कि मोहनपुर ब्रिज की बीते दिनों मरम्मत की गई थी ताकि किसी भी तरह की खतरा को डाला जा सके।

Exit mobile version