Site icon Kgp News

माथुर वैश्य महासभा की 136वां स्थापना दिवस समारोह मना, निकली प्रभातफेरी

 

माथुर वैश्य समाज खड़गपुर द्वारा *माथुर वैश्य महासभा* की 136वा स्थापना दिवस पर श्री विश्वकर्मा मंदिर ख़रीदा से शोभा यात्रा/ प्रभातफेरी के रूप में निकाली गई जो बड़ी बत्ती,श्री राम मंदिर से श्री दुर्गेश्वरी मंदिर गोल बाजार तक गई, सर्वप्रथम कुलदेवी श्री कैला देवी की सामूहक आरती एवं पूजा की गई.

पूर्वांचल मंडल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र गुप्ता, कलकत्ता, महिला मंडल प्रमुख श्रीमती सरला गुप्ता, दक्षिण हावड़ा शाखा सभा अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता,24परगना महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता भी उपस्थित थे सभी का शाल एवं पुष्प से सम्मानित किया गया।

खड़गपुर शाखा सभा द्वारा प्रत्येक वर्ष 70+ के सामाजिक सदस्यों का नागरिक अभिनंदन करते हैं इस वर्ष 70+में श्री रमेश चंद्र चौदराना एवं श्री महेश रैपुरिया का नागरिक अभिनंदन किया गया

मंत्री विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि खड़गपुर की सभी स्वजातीय इकाईयों के सहयोग से कार्यक्रम को बहुत सुन्दर आयोजित किया गया, श्री रमेश चौदराना जी द्वारा सपरिवार दुकान के पास श्री कैला देवी आरती की और उपस्थित सभी का सम्मान किया।

शाखा सभा अध्यक्ष श्री सुशील बलाईवार,विजय पचाधरी, राजकुमार चौसइया, दिनेश, विष्णु, सुदीप,अजय, दीपक

योगेश,महेश,सोनू ,दिगेश,रोशन, वीना, सपना,नीता, उर्मिला,अंजू, राजकुमारि,मालती, कीर्ती, श्रूति, मनीषा ,आरती द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version