Site icon Kgp News

शादी का झांसा दे महिला का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार युवक को जेल हिरासत, दो साल पहले भी गिरफ्तार हो चुका है बुबाई दास उर्फ राहुल 

 

खड़गपुर,  शादी का झांसा दे महिला का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार युवक बुबाई दास को जेल हिरासत में भेज दिया गया।  दो साल पहले भी बुबाई दास उर्फ राहुल की गिरफ्तारी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक एक महिला ने बुबाई उर्फ राहुल पर शादी का झांसा दे यौन शोषण करने की शिकायत खड़गपुर महिला थाना में शिकयत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस राहुल को गिरफ्तार कर आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया तो उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया। महिला पुलिस अधिकारी का कहना है कि रिपोर्टर बनने का स्वांग रचने वाले राहुल के खिलाफ धारा 376 व 417 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि राहुल मूलतः पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल का रहने वाला है लेकिन बीते कई दिनों से खड़गपुर के इंदा में रह रहा था। पीड़िता के भाई का कहना है कि उसकी बड़ी बहन के साथ कई साल तक रहने के बाद उसने धोखे से दूसरी महिला के साथ शादी रचा ली थी व  उसकी बहन के साथ दूरी बनाना चाहता था व उसके साथ मारपीट करता था। 

ज्ञात हो कि राहुल दो साल पहले भी गिरफ्तार हो चुका है खड़गपुर महकमा अदालत में कार्य़रत ला क्लर्क का कहना है कि उसने दो साल पहले राहुल की जमानत करवा दी थी पर राहुल बाद में उसे रिपोर्टर का धौंस दिखा परिश्रम का पैसा भा देने से मुकर गया था। उस वक्त राहुल के पास से प्रेस स्टीकर लगी हुई बाईक भी जब्त की गई थी। पता चला है कि लोगों को प्रेस कार्ड बना देने व नौकरी देने के नाम पर बरगलाने  का आरोप है । । राहुल को उसकी गिरफ्तारी व उस पर लगे आरोप पर प्रश्न करने पर टिप्पणी से इंकार कर दिया। 

 

  

 

Exit mobile version