Site icon Kgp News

दुर्गा पूजा के दौरान अभिषेक के दूत बन लोगों की मदद करेगी युवा टीएमसी कार्यकर्ता, पूजा घूमने के दौरान कोई समस्या हो तो दूत से कर सकते हैं संपर्क फोन नंबर जारी 

 

खड़गपुर, दुर्गा पूजा के दौरान अभिषेक के दूत बन लोगों की मदद करेगी युवा टीएमसी कार्यकर्ता यह बात आज वार्ड 20 में टीएमसी के पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनू सिंह ने कही।

सोनू ने कहा कि पूजा घूमने के दौरान अगर किसी को कोई समस्या हो तो दूत से फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

शहर के लगभग सभी पूजा पंडालों में फोन नंबर मुहैया कराई जाएगी व नगरपालिका के सभी 35 वार्डों में कैंप किया जाएगा जहां दूत मदद को तैयार रहेंगे। पूर्व विधायक प्रदीप सरकार के पार्टी कार्यालय वार्ड 20 में दूतों के सेंट्रली कार्यालय होगा।

दूतों को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा ताकि दूत आपस में समन्वय स्थापित कर काम को अंजाम दे सके। पत्रकार वार्ता में प्रियंका शी, राहुल मोंगरे व अन्य उपस्थित थे।

Central office helpline no 

9614910020/9679404694/7908827156/ 8388076262

Young TMC workers will help people by as Abhishek’s doot during Durga Puja, if there is any problem during the puja

Kharagpur:  TMYC worker will help people as ambassador of Abhishek during Durga Puja. Sonu Singh said this while addressing the press conference organized at TMC’s party office in Ward 20 today. Sonu said that if anyone faces any problem during the puja, they can contact the doot on the phone number. Phone numbers will be provided in almost all the big budget puja pandals of the city and camps will be set up in all the 35 wards of the municipality where doots will be ready to help. The party office of former MLA Pradeep Sarkar will be the central office of the messengers in Ward 20. A WhatsApp group will be formed with the messengers so that the messengers can coordinate among themselves and carry out the work. Priyanka She, Rahul Mongre and & others were present in the press conference.

Exit mobile version