खड़गपुर, महानवमी की शाम रिक्शा में सवार हो पश्चिम मेदिनीपुर जिले के जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी ने मेदिनीपुर के कई पंडालों का दौरा किया। अपने आवास हेस्टिंग्स हाउस से रिक्शा में अपने छोटे बटे संग भ्रमण किया।
सिपाईबाजार, राजाबाजार एलआईसी मोड़ आदि इलाकों का भ्रमण किया। हांलाकि भीड़ से बचने के लिए रिक्शा में बैठकर ही पंडाल देखे। इस बीच मीडियाकर्मियों को पूजा शुभेच्छा दी व 26 को मेदिनीपुर में होने वाले जिला कार्निवल में सभी को आमंत्रित किया।
उन्होने कहा कि पूजा पडाल देख वह खुश है हांलाकि रिक्शा टोटो में वह भ्रमण तो किए हैं पर पूजा भ्रमण पहली बार किए। उन्होने प्रशासन की ओर से किए गए व्यवस्था पर भी संतोष जाहिर किया।
इधर वायदे के अनुसार पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी धृतिमान सरकार सुरक्षा का जायजा लेने के लिए बाइक पर गश्त करते दिखे. रविवार यानि अष्टमी की रात वे खड़गपुर और मेदिनीपुर शहर के विभिन्न पूजा मंडप में बाइक गए।
उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। एसपी धृतिमान सरकार ने भी कहा, ”जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा अतिरिक्त निगरानी की जा रही है ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो।