Site icon

सांसद दिलीप मिले खरीदा के दुकानदारों से, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के खरीदा लेवल क्रासिंग बंद नहीं होने का दिया भरोसा, दीपसोना ने वामपंथियों पर खरीदा लेवल क्रासिंग को लेकर लोगों को बरगलाने का लगाया आरोप

 

खड़गपुर, सांसद दिलीप बुधवार की रात खरीदा बाजार  के दुकानदार व स्थानीय लोगों से मिले व भरोसा दिया कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के खरीदा लेवल क्रासिंग बंद नहीं होगा।

दिलीप ने कहा कि रेलवे को अंडरपास सहित दूसरे विकल्प पर  विचार करने को कहा है अंडरपास को लेकर जो भी दिकक्त आ रही है उसका समाधान खोजने की कोशिश की जा रही है फिलहाल बिना विकल्प व्यवस्था के खरीदा लेवल क्रासिंग बंद नहीं करने दिया जाएगा

खरीदा लेवल क्रासिंग को लेकर कुछ लोग स्थानीय लोगों को भ्रमित कर रहे हैं उन्होने दुकानदारो को आश्वासन दिया कि लोगों के बहकावे में ना आए।

भाजपा सदर -1 मंडल के अध्यक्ष दीपसोना घोष ने kgpnews.in से बात करते हुए कहा कि वामपंथियों का पहले से ही लोगों को बरगलाने की आदत है व चुनाव को देखते हुए लोगों को खऱीदा लेवल क्रासिंग को लेकर बहकाया जा रहा है।  भाजपा दुकानदार व स्थानीय लोगों को लेकर संवेदनशील है।

ज्ञात हो कि खरीदा लेवल क्रासिंग को बंद ना करने की मांग को लेकर आमरा वामपंथी की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था व डीएम से मामले में हस्तक्षेप करने की बात अनिल दास ने कही थी अनिल दास ने अपने भाषण में खरीदा लेवल क्रासिंग को लेकर रेलवे की ओऱ से पहल किए जाने का आरोप लगा

केंद्र व राज्य के शासक दलों पर मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाया था जिसके 24 घंटे के बाद ही दिलीप घोष ने मामले  को लेकर खुद कमान संभाली व लोगों को आश्वासन दिलाया कि मामले को लेकर वे गंभीर है।

Exit mobile version