Site icon Kgp News

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के एक छात्र की फूलपहाडी डैम में डूबने से मौत! शोक की लहर

 

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के एक छात्र एवं भावी चिकित्सक की मेदिनीपुर के निकट फूलपहाडी डैम में डूबने से मौत हो गई . बृहस्पतिवार की शाम मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे चिकित्साधीन छात्र कीमौत हो गई .

यह जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन व पुलिस के जरिए मिली . यह भी मालूम हुआ कि छात्र का नाम सौरभ कुमार है . प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इलाके में अक्सर अप्रिय घटनाओं की सूचना पाकर गुडगुडीपाल थाना की तरफ से गस्त और नजरदारी भी रखी जा रही थी .

जाने कैसे नजर बचा कर सैर की मकसद से यह मेडिकल छात्र अपने ,दोस्तों के साथ   5 अक्टुबर डैम के निकट पहुंच गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया .

स्थानीय लोगों को आशंका  है कि मेडिकल छात्र बृहस्पतिवार की दोपहर 2 बजे फूलपाहाडी डैम में कूद कर आत्महत्या की है . बेशक कुछ ही समय में पुलिस द्वारा खोजी दल की सहायता से छात्र को उद्धार कर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले जाया गया परंतु दोपहर साढे 3 बजे वह मारा गया . दुर्घटना के संबंध में हालांकि अलग – अलग मत सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस दुर्घटना की असल वजह की पड़ताल में लग पडी है .

Exit mobile version