चौरंगी में ट्रेलर के धक्के से मोटरसाईकिल सवार महिला की मौत, बाईक के धक्के से दुकानदार की मौत
@kgpeditor
खड़गपुर, निजी कंपनी के सर्वे के काम में दंपत्ति बाईक से चिचिड़ा से अपने घर डेबरा जा रहा था तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 में चौरंग के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने
मोटरसाईकिल को धक्का मार दिया जिससे 27 वर्षीय बाईक सवार महिला रुपाली अधिकारी बारिक की घटनास्थल में ही मौत हो गई जबकि उसके पति सुमन बारिक का चांदमारी में प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया। सुमन डेबरा बाजर के हाशिमपुर इलाके के रहने वाले है। दोनों नेत्र रोग से संबंधित सर्वे का काम कर रहे थे।
इधर एक अन्य घटना मे नारायणगढ़ थाना के रामपुरा बाजार से अपने घर रामपुरा जा रहे 48 वर्षीय मानस मंडल को उसके ही गांव के युवक हरिपद घोष ने मोटरसाईकिल से धक्का मार दिया जिससे मानस की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मानस के घर के पास ही तेज गति से आ रही बाईक ने धक्का मार दिया। घटना खड़गपुर- बेलदा सड़क में घटी।
पता चला है कि मानस किरासन डीलर था। घऱ में पत्नी व दो बच्चे हैं। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। जबकि हरिपद का भी इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों शवों का पंचनामा करा परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।