Site icon

आईआईटी खड़गपुर छात्र ने फांसी लगा की आत्महत्या, पढ़ाई के दबाव को जिम्मेदार मान रहे परिजन, तेलंगाना का रहने वाला था छात्र किरण

 

खड़गपुर आईआईटी छात्र ने फांसी लगा आतमहत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार की  आईआईटी कैंपस के लाल बहादुर शास्त्री हॉल.में एक छात्र की फंदे से झूलती देह देखते ही सहपाठियों व प्रशासन में सनसनी फैल गई और   छात्र को तुरंत फंदे से उतार कर आईआईटी के बी. सी. रॉय टेक्नोलॉजी अस्पताल में ले गए तब तक किरण के देह में प्राण था . जहां चिकित्सको ने छात्र को बचाने की भरसक कोशिशें की मगर बचा नही पाए . जानकारी के अनुसार के किरण चंद्र (21) आईआईटी के 21 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग  विभाग के , चतुर्थ वर्ष का छात्र था जो तेलेंगाना के मेदक जिले के तूप्राण गांव का  रहने वाला है। घटना की खबर सुन पिता व अन्य परिजन खड़गपुर बुधवार को पहुंचे। खड़गपुर शहर थाना पुलिस के आईआईटी टीओपी पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां अंत्यपरीक्षण का वीडियोग्राफी कराया जाना है। आईआईटी प्रबंधन का कहना है कि मंगलवार की रात साढ़े सात तक अपने छात्रावास में किरण चंद्र अपने दो सहपाठियों के साथ था उसके बाद दोनों दोस्त पढ़ाई के लिए चले गए जबकि बाद में छात्रावास के सहपाठियों ने रात साढ़े आठ बजे रुम को भीतर से लाक पाया जिसके बाद जबरन दरवाजा तोड़ देखा तो किरण को फंदे में झुलते हुए पाया।अस्पताल में साढ़े ग्यारह बजे किरण ने दम तोड़ दिया।  इधर खड़गपुर पहुंचे पिता चंद्र केथावत का कहना है कि किरण पर प्रोजेक्ट समय पर पूरा कर सबमिट करने का दबाव था संभवतः इसी कारण उक्त घटना घटी। पता चला है कि किरण का भाई भी आईआईटी में पढ़ाई कर रहा है घटना से आईआईटी परिसर में शोक वयाप्त है। खड़गपुर टाउन थाना प्रभारी राजीब कुमार पाल का कहना है कि यूडी केस हुआ दर्ज कर मामले की जांच कर रही है व परिजन शव का अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर तेलंगाना के लिए बुधवार को ही रवाना हो जाएगी।   

 

press brief by iit

With a sense of utter shock, the Students, Staff and Faculty members of IIT Kharagpur deeply mourn the sudden demise of Mr. K Kiran Chandra, a 4th year Dual Degree student in the Department of Electrical Engineering. He was a boarder of the Lal Bahadur Shastri (LBS) Hall of Residence and chose the path of self-harm on the night of 17th October, 2023.

 

Till about 7:30 PM, Mr. K Kiran Chandra was with two of his roommates in their hostel room. Later, the other two students left for academic activities. Subsequently, around 8.30 PM, fellow boarders of the LBS Hall found his room locked from inside. The door was forced open and he was found hanging. The Security and other students brought him to the B. C. Roy Technology Hospital immediately. Despite all efforts by the doctors, Kiran was declared dead around 11:30 PM.

 

The police investigation is underway. The institute has informed the family who have arrived on the campus on the morning of 18th October 2023. The Institute expresses its deepest condolences to the bereaved family and friends. The entire institute grieves this irreplaceable loss and prays for the eternal peace of the departed soul.

Exit mobile version