Site icon Kgp News

मेदिनीपुर से दांतन की ओर जा रही यात्री बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित, जांच में जुटी नारायणगढ़ थाना पुलिस

 

मेदिनीपुर से दांतन के सोनाकेनिया जा रही बस में अचानक आग लगा जाने से अफरा तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार दांतन की ओर जा रही बस नारायणगढ़ थाना के प्लास्टिक फैक्ट्री के सामने अचानक आग लग गई

देखते ही देखते आग की लपटें तेज पकड़़ ली आनन फानन में यात्रियों को बस से उतारा गया ।

फैक्ट्री के लोगों ने आग बुझाने में मदद की बाद में एकदम लाया गया जिससे आज पर पुरी तरह काबू पाया गया। पता चला है कि शार्ट सर्किट के कारण उक्त आग लगी नारायणगढ़ थाना पुलिस बस जब्त कर मामले की जांच कर रही है घटना में किसी के हताहत हहोने की कोई खबर नहीं है।

Exit mobile version