Site icon Kgp News

ट्रेन की चपेट में आने से पोर्टर खोली की वृद्धा सहित तीन लोगों की मौत

 

खड़गपुर, ट्रेन की चपेट में आने से पोर्टर खोली की वृद्धा सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अऩुसार शुक्रवार को तड़के लगभग चार बजे शौच के लिए पोर्टर खोली की शेड में रहने वाली अंजली दास नामक 67 वर्षीय वृद्धा गई थी। पोर्टर खोली व डाउन कटिंग खोली के बीच वृद्धा ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे जख्मी हो दम तोड़ दिया। खबर मिलने पर खड़गपुर जीआरपी शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। पता चला है कि अंजली के पति रेल कर्मी थे उसकी मौत हो चुकी है। घटना की खबर पा पार्षद डी वासंती परिजन को सांत्वना दी।

इधर हिजली स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। रेल पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण कराया है। जीआरपी का कहना है कि शनिवार की देर रात लगभग 11 बजे की घटना है शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है मालगाड़ी की चपेट में आने से उक्त हादसा हुआ है।

इधर झाड़खंड के साहेबगंज के रहने वाले संजीब कुमार दास नामक 26 वर्षीय प्रवासी श्रमिक की बेलदा स्टेशन में मौत हो गई पता चला है कि पानी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत गुरुवार की शाम हो गई। शव का अंत्यपरीक्षण करा अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। संजीब बड़ा लोहादा गांव का रहने वाला है।

Exit mobile version