Site icon Kgp News

नहीं रही रागिनी मिश्रा, लंबे अरसे से कैंसर से जूझ रही थी पत्रकार इंद्र किशोर मिश्रा की अर्धांगिनी

 

खड़गपुर के वरिष्ठ पत्रकार व  समाचार क्रांति के संपादक इंद्र  किशोर मिश्रा की अर्धांगिनी रागिनी मिश्रा का शनिवार की तड़के 2 बजे चांदमारी के निकट निजी नर्सिंग होम में देहावसान हो गया। ज्ञात हो कि रागनी लंबे अरसे से कैंसर से जूझ रही थी। 65 वर्षीय रागिनी का आज दोपहर स्थानीय मंदिर तालाब शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

इंद्र किशोर मिश्र के सुपुत्र विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की शाम मां को सांस लेने में तकलीफ हुई तो चांदमारी अस्पताल ले जाया गया पर वहां सुविधा ना होने के कारण पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार की देर रात लगभग 2:00 बजे मां ने देह त्यागी। रागिनी अपने पीछे है पति, बेटा, बहू व एक पोता छोड़ गई है एक मात्र बेटा विनय सरकारी बैंक अधिकारी है। कानपुर में जनमी रागिनी स्नातक तक पढ़ाई की थी।

 

Ragini Mishra, the better half of Kharagpur’s senior journalist and Samachar Kranti editor Indra Kishore Mishra, died in a private nursing home near Chandmari at 2 am on Saturday. Let it be known that Ragni was a cancer patient for long time. 65-year-old Ragini was cremated at Mandir talab shamshan ghat this afternoon. Vinay Kumar Mishra, son of Indra Kishore Mishra, said that on Friday evening, when the mother had trouble breathing, she was taken to Chandmari Hospital, but due to lack of facilities there she was admitted to a nearby private nursing home where the mother breathed  last time at around 2:00 late night. Ragini is survived by her husband, son, daughter-in-law and a grandson. Her only son Vinay is a government bank officer. Born in Kanpur, Ragini studied till graduated Ragini was Born at Kanpur in UP.

 

Exit mobile version