केंद्रीय विद्यालय संगठन कोलकाता संभाग के प्राचार्यो का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन आरंभ, नई शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर मंथन

 

केंद्रीय विद्यालय संगठन कोलकाता संभाग का तीन दिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन कोलाघाट (हावड़ा) स्थित सोनार बांग्ला होटल मे 18 सितंबर 2023 को  आरंभ हुआ। उपायुक्त विद्यालय विद्यालय संगठन ,कोलकाता संभाग श्री बाई अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया। केंद्रीय विद्यालय आई आई टी खड़कपुर के बच्चों ने इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

अपने उद्घाटन भाषण में उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराते हुए
सभी प्राचार्य से अनुरोध किया कि वे अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए जी जान से जुट जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ही फोकस किया जाए ताकि नई शिक्षा नीति को सही अर्थो में लागू किया जा सके।


पहले दिन सहायक आयुक्त श्री संजीव सिन्हा, श्री चिंतापल्ली विजयारत्नम, श्री दिवाकर भोई एवं श्री अमित वैद्य ने विभिन्न एकेमेडिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। सम्मेलन के दौरान चर्चा परिचर्चा के इस मंथन के उपरांत जो निर्णय लिए जाएंगे उनसे शिक्षण की प्रक्रिया और भी अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर सभी चार सहायक आयुक्त के अतिरिक्त ,प्रशासनिक अधिकारी श्री एस एल दीपांकर,सभी 64 केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे। यह सम्मेलन 20 सितंबर तक चलेगा।
**********

Exit mobile version