Site icon Kgp News

खड़गपुर कालेज के प्रो. डॉ. पंकज साहा प्रो.रामनाथ तिवारी सम्मान के लिए चयनित, 17 को होंगे पुरस्कृत 

 

खड़गपुर, खड़गपुर कालेज के प्रो. डॉ. पंकज साहा प्रो.रामनाथ तिवारी सम्मान के लिए चयनित हुए हुए हैं। इसके अलावा वर्ष 2023 के लिए साहित्य एवं शिक्षा के प्रति समर्पित दो अन्य  विद्वानों/विदुषियों को बंगीय हिंदी परिषद की ओर से सम्मानित किया जाएगा जिसमें प्रो.प्रेम शर्मा को आचार्य ललिता प्रसाद सुकुल सम्मान

व .श्रीमती दुर्गा व्यास को आचार्य विष्णुकांत शास्त्री सम्मान शामिल है। उक्त जानकारी राजेंद्र नाथ त्रिपाठी, मंत्री, बंगीय हिंदी परिषद, कोलकाता ने दी।  कार्यक्रम दिनांक 17 सितंबर को सायं चार बजे से कालेज स्ट्रीट, काफी हाउस, दवितीय तल, परिषद के कक्ष में आयोजित होगा। 

 

Exit mobile version