खड़गपुर। माना जाता है कि गणेश की पूजा सभी देवों में सबसे पहले होती है पर इस साल गणेश से पहले विश्वकर्मा की पूजा हुई।
रवि व सोम को कार्तक की पूजा हुई जबकि मंगल को गणेश चतुर्थी थी। दोनों पूजा पारंपरिक तौर पर मनाया गया।
रेल अन्य कार्यालयों तथा टोटो आटो युनियन की ओर से कार्तिक पूजा की गई जबकि मथुराकाठी के न्यू स्टार ब्वायज कल्ब की ओर से कुल 101 गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है जो कि आकर्षण का केंद्र बना है।
इसके अलावा भगवानपुर के नौजवान क्लब की ओर से इसरो के चंद्रयान को गणेश पंडाल में दर्शाया गया है। जबकि मिलन ब्वायज क्लब में गणेश के साथ विशालकाय हनुमान की प्रतिमा भी विराजे हैं।