सुभाषपल्ली काली मंदिर के पास जर्जर मकान ढहा, बाल बाल बच्ची मछली विक्रेता महिला , चेयरपर्सन ने कहा नगर पालिका के जर्जर मकानों का होगा सर्वे, भाजपा ने लिया आड़े हाथों

 

खड़गपुर : खड़गपुर शहर के घनी आबादी वाले सुभाषपल्ली इलाके में एक जर्जर मकान का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया जिससे एक मछली विक्रेता महिला घायल होने से बाल बाल बच गई व नगरवासी बड़े खतरे से बच गये। घटना से नगर पालिका के वार्ड 19 में हड़कंप मच गया। इलाके के लोगों का का दावा है कि सुभाषपल्ली स्थित मकान कई वर्षों से वीरान पड़ा है. जैसे ही यह धीरे-धीरे खतरनाक होता गया, इलाके के निवासियों ने घर के मालिक को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई भी इसकी देखभाल के लिए आगे नहीं आया। आरोप है कि घटना की सूचना नगर पालिका को दी गई लेकिन कोई पहल नजर नहीं आया।

स्थानीय दीपा धर ने कहा, ”यह मकान कई वर्षों से ऐसी ही जर्जर हालत में है. कई बार नगर परिषद को इसकी सूचना दी गई.  लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ  इस दिन उस घर के सामने मछली बेचने वाली एक महिला इस घटना में बाल-बाल बच गयी. कुमारी बेहरा नाम की मछली विक्रेता ने कहा, “मैं तिरपाल ले दुकान की व्यवस्था कर रही थी. उसी समय एक ईंट मेरे बगल में गिर गई. मैं भाग गई. उसके बाद एक मंजिला मकान ढह गई. शायद मैं आज नहीं बच पाती.”

घटना की खबर सुनकर खड़गपुर  नगर पालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष, टीएमसी नेता देवाशीष चौधरी, पार्षद बी हरीश घटना स्थल में पहुंचे कल्याणी घोष ने कहा कि शहर में इस तरह की जो जर्जर मकान है उसका सर्वे किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटना नाहोने पाए ।इधर भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष दीप सोना  घोष ने कहा कि कट मनी सरकार को सिर्फ पैसे बनाने की चिंता है हादसे से लोगों की मौत हो सकती है इस बात की चिंता नहीं है पता चला है कि मंगला दे सरकार व मोंटू दे सरकार नामक दो भाइयों का घर है। बीते लगभग 11 साल से दोनों  की कोई खबर नहीं है  जबकि दो अन्य भाई बाहर रहते हैं बीते लगभग दो दशक से घर खंडहर में तब्दील हो चुका है घर के आते में बड़े-बड़े पेड़ पौधे उगाए हैं।

Kharagpur: A part of a dilapidated house in the densely populated Subhashpalli area of ​​Kharagpur  fell on the road, due to which a woman fish seller narrowly escaped injury and the residents of the city were saved from danger. The incident created a stir in the municipal area. The local people  claimed that the house at Subhashpalli had been lying deserted for many years. As it gradually became dangerous, the residents of the area informed the owner of the house, but no one came forward to take care of it. It is alleged that the information  was given to the municipality but no one was seen first. Local Deepa Dhar said, “This house has been in such a dilapidated condition for many years. The councillor was informed several times about this. But there was no solution. On this day, a woman  fish seller in front of that house narrowly escaped in this incident. Kumari Behera, a fish seller, said, “I was carrying a tarpaulin and arranging the shop. At the same time a brick fell next to me. I ran away. After that the one-storey house collapsed. Maybe I would not have survived today.”

Hearing the news of the incident, Kharagpur Municipality Chairperson Kalyani Ghosh, TMC leader Debashish Chowdhary, Councilor B. Harish reached the spot. Kalyani Ghosh said that such dilapidated houses in town would be surveyed so that such incidents do not happen in future. Here BJP Uttar Mandal President (sadar 1) Deep Sona Ghosh said that cut money government is only worried about making money, people are not worried about accidents.  two 0wner brothers. For the last almost 11 years, both are missing while two other brothers live outside, claimed local residents. almost two decades, the house has turned into ruins.  trees and plants have been grown in the roof of the house.

Exit mobile version