खड़गपुर, डेकोरेशन संबंधी समस्या को लेकर खड़गपुर शहर थाना पुलिस की खड़गपुर डेकोरेटर्स एसोशिएसन के साथ आज टाउन थाना में बैठक हुई जिसमें डेकोरेशन संबंधी समस्या पर चर्चा की गई। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजीब कुमार पाल ने डेकोरेटरों से कहा कि जब वे लोग काम हाथ मे लेते हैं तो आय़ोजकों के पास पर्याप्त अनुमति हैं कि नहीं यह जांच लें उसके बाद ही काम करें. उन्होने कहा कि डेकोरेटर नियमों के तहत काम करे तो पुलिस उसे सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि डेकोरेटरों को कहीं कोई समस्या हो तो पुलिस की मदद ले सकती है पर कानून के दायरे में काम करना जरुरी है।
डेकोरेटर्स एसोशिएसन के सलाहकार बिल्पव राय चौधरी ने कहा कि पुलिस के साथ आज की बैठक सकारात्मक रही पुलिस ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है। चौधरी ने बताया कि खड़गपुर में लगभग 300 डेकोरेटर व 100 माईक सेट मालिक है। बैठक में एसोशिएसन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित लगभग 30 डेकोरेटर उपस्थित थे।