Site icon

श्रावण सोमवारी को खड़गपुर मे लगी जलाभिषेक कतार, स्वाधीनता दिवस पर भाजपा की बाइक रैली

 

मनोज कुमार साह- बांगला पंचाग के अनुसार 14 अगस्त को आखरी सोमवारी होने के कारण शहर के सभी देवालयों में कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक कर भगवान शिव कि आराधना किया गया।


खड़गपुर से 13 कि. मी. दूर कंसावती नदि से गंगा स्वरूप जल लेकर कावर और झाकियों के साथ हजारों शिव भक्त खड़गपुर के विभिन्न मंदिरों में जलापर्ण किये। रास्ते भर में कावरियों कि सेवा के लिए कई सेवा दलों द्वारा विशेष प्रबंध किये गये थे जिसमे प्रमुख तौर पर मालंचा रोड स्थित प्रख्यात और प्राचिन झाड़ेश्वर मंदिर में मेले जैसा माहौल नजर आया। इसके अलावा गोल बाजार शिव मंदिर, केदार नाथ मंदिर, मंलचा भक्तेश्वर मंदिर तथा शहर के हर मौहल्ले के छोटे बड़ो देवालयों में कमोबेस यही नजारा था। खड़गपुर बोल-बम कावड़ियाँ सेवा समिति द्वारा सबसे बड़ा सेवा शिविर लगाया गया। समिति द्वारा मलंचा स्थित प्रेम हरी भवन के निकट हनुमान मंदिर के सामने कावर स्टैंड, मेडिकल सुविधा के साथ खाने पिने के लिए भंडारे जिसमे प्रमुख रूप से दही कि लस्सी, आम पन्ना, संतरे का शरबत, केले, चना, मुंग, बिस्कुट, निंबू चाय, खिचड़ी के अलावा शुद्ध ठंड़ा पिने का पानी रखा गया था। कावरियों कि थकान को दूर करने के लिए उनके मनोरंजन हेतु नृत्य संगीत और झांकी आकर्षण का केन्द्र रहा। शहर के कई समाजसेवीयों ने इस मंच के साथ मिलकर सेवा का लाभ उठाया।

PNK Parishat, Kharagpur conducted Prize distribution ceremony for the Essay & Drawing Competitions held on the eve of 77th Independence Day. 680 students participated in both the events. PNK Parishat Kharagpur has been continuously organising this event for the past 20-25 years. This year 16 schools have sent their students for the competitions including some drawing school students also. Hon’ble Chairperson Smt. Kalyani Ghosh visited the organisation along with 10 councillors of various wards for encouraging the participants. This event had gained popularity due to which this year’s participants increased steeply. To encourage children to participate in these events, the organising committee made immediate arrangements and accommodated all the students.

Prizes were distributed by Dr. M Amaranatha Reddy & Dr. Srinivasa Rao, professors, IIT, Kharagpur, Bonta Murali(Councillor), M Kalidas, M Murali, L R K Rao(Advisory members of PNK Parishat), Mr. Jaffer Imam, Sohan Agarwal( Management Committee, Britannia Biscuits), Tarakeshwar Rao(Teacher In Charge, Andhra High School), Somali Nandi (English Lecturer, Kharagpur College), K Kondal Rao(President, PNK Parishat), K Surendra Kumar (Hony. Genl. Secretary, PNK Parishat), Women’s Wing members of PNK Parishat, Executive members, PNK Parishat and other eminent persons of Kharagpur.

स्वाधीनता दिवस पर भाजपा की बाइक रैली

स्वाधीनता दिवस पर भाजपा  सांसद दिलीप घोष के नेतृत्व में उसके बंगले सेचौधरी,लगई जो कि शहर के विभिन्न भागों  जैसे झपाटापुर, कौशल्या,  गोल बाजार तलबगीचा आदि  इलाको का दौरा किया।

वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टीएमसी के वार्ड 17 इकाई की ओर से 80 साल के ऊपर के कुल 17 नागरिकों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर पार्षद  नमिता चौधरी, देवाशीष चौधरी व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version