Site icon Kgp News

मलिंचा में कुंए से वृद्ध की शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

 

खड़गपुर, खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 10 के ढ़ेकिया इलाके में 78 वर्षीय तीरथ सिंह की शव कुंए से बरामद की गई। पता चला है तीरथ अपने कमरे में सोया था उसके साथ पत्नी व विधवा छोटी बहू रहती है जबकि बड़ा बेटा पड़ोस में अपने परिवार के साथ रहता है।

दमकल को खबर देने पर तीरथ की शव को कुंए से देर रात निकाला गया।  आशंका है कि पारिवारिक विवाद के कारण तीरथ ने आत्महत्या की हो। पुलिस  कहना है कि तीरथ का शव मिला है मामले की जांच की जा रही है।

परिजनों का कहना है कि तीरथ खा पीकर सो गया उनलोगों को जरा भी आशंका नहीं हुई। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

इधर विद्यासागर विश्वविद्यालय की दो तरुणी सहायक प्रोफेसर की पथ दुर्घटना में मौत होने से विद्यासागर में शोक व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक घटना हावड़ा के कुलगछिया फ्लाईओवर पर घटी जहां घटनास्थल पर ही माईक्रोबायोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर नंदिनी घोष (36) एवं पर्यावरण विभाग की सहायक प्रोफेसर मीसा राय (33 ) मौत हो गई .

कार चालक भी घटनास्थल पर ही मारा गया . वे मेदिनीपुर से निजी कार से कोलकाता जा रही थी कि रास्ते में एक ट्रेलर नियंत्रण खो कर डिवाईडर से टकराई और कार से टकरा गई जिससे कार पिचक कर मुचड़ गई . यूं अध्यापिकाओं समेत गाडी चालक विश्वजीत दास (31) की मौत से शोक व्याप्त है।

 

 

Exit mobile version