खड़गपुर, ट्राफिक ग्राउंड के पास अचेत मिली वृद्धा की मौत चांदमारी अस्पताल में हो गई। नया बाजार की रहने वाली भाग्यलक्ष्मी का आज अंत्यपरीक्षण किया गया रविवार को दाह संस्कार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एम भाग्यलक्ष्मी नामक वृद्धा नया बाजार के समीप 15 नंबर वार्ड के रेल क्वार्टर में अकेले रहती थी बेटा राममोहन नीमपुरा ओपेनलाइन में रेलकर्मी है। राममोहन अपने परिवार के साथ कुम्हारपाड़ा में रहता है जबकि राममोहन की दो बड़ी बहनों का विशाखापत्तनम में शादी हुआ है खबर पा दोनों शनिवार की रात खड़गपुर पहुंचेगी। पिता एम माधव राव की मौत सन 99 में ही हो चुकी है। बेटा राममोहन का कहना है कि वह हर रोज की तरह शुक्रवार दोपहर मां से मिल ड़्यूटी गया तब वह घर में ठीक थी रात में दस बजे ड्यूटी से वापस लौटा तो घऱ में ताला लटका पाया तो समझा कहीं आसपास गई होगी उसने घर का ताला खोल बाथरूम यूज कर घर चला गया। फिर रात में साढ़े ग्यारह बजे मां के पास पहुंचा तो मां नहीं थी ताला बाहर से बंद था जिसके बाद दोस्तो व इधर उधर खोज शुरु हुई सुबह तक मां नही मिला। राममोहन का कहना है कि परिजन ने सलाह दी की चांदमारी में खोज ली जाए उसके बाद अस्पताल आने पर मृत मां की शिनाख्त की गई जिसके बाद शव का अंत्यपरीक्षण कराया गया कल अंतिम संस्कार होगा। पार्षद बंटामुरली का कहना है कि घटना की खबर सुन आसपास के लोग अचंभित है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पारिवारिक विवाद था वृद्धा कल ट्राफिक ग्राउंड के पास अचेत मिली थी व संभवतः कार्बलिक एसिड पी लेने से उक्त घटना घटी। पुलिस को अंत्यपरीक्षण रपट का इंतजार है वृद्धा को विषाक्त एसिड कहां से मिली व नयाबाजार से ट्राफिक कैसे चली गई यह पता नहीं चल पाया है मामले की जांच जारी है।