Site icon

खड़गपुर डेकोरेटर्स ओनर्स वेलफेयर एसोशिएसन जोन-2 की ओर से खड़गपुर इंटर स्कुल चैलेंजर कप फुटबाल टूर्नामेंट 23 आयोजित, चैंपियन बना मानिकपाड़ा हाई स्कुल

 

खड़गपुर डेकोरेटर्स ओनर्स वेलफेयर एसोशिएसन के खड़गपुर जोन-2 यानि इंदा की ओर से ट्राफिक ग्राउंड में  आयोजित खड़गपुर इंटर स्कुल चैलेंजर कप फुटबाल टूर्नामेंट 23 के चैंपियन मानिकपाड़ा हाई स्कुल बना। फाइनल में मानिकपाड़ा हाई स्कुल ने शालबनी के खोसला इंदुमति हायर सेकेंड्री स्कुल को 3-0 गोलों के अंतर से हराया।

खड़गपुर के एसडीओ दिलीप मिश्रा ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर एसडीओ मिश्रा ने चैंपियन टीम के साथ प्रतिभागियों को बधाई दी व कहा कि स्पोर्ट्स का कोई विकल्प नहीं हो सकता। यह हमें बंधुत्व सीखाती है

उन्होने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत आए तो वे जरुर सहयोग करेंगे। ज्ञात को चैंपियन टीम दिल्ली में होने वाली सुब्रत कप में भाग लेगी। इस अवसर पर एसोशिएसन के प्रदेश सचिव नित्यानंद घोष, प्रदेशअध्यक्ष अशोक पाल, खड़गपुर शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला सचिव देबाशीष सांतरा, इंदा जोन के सचिव शेख बबलू, स्पोर्ट्स प्रेसीडेंट अमल मजूमदार व चीफ एडवाइजर सैकत सांतरा, पार्षद मधु कमी व अन्य उपस्थित थे।

टूर्नामेंट में मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष भी बतौर अतिथि उपस्थित हुए थे।  देबाशीष सांतरा ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम के कुल 16 टीमें भाग लिया था।  .

Exit mobile version