रेल इलाकों में आपराधिक गतिविधियों पर लगाया जाएगा अंकुश, यात्री सुरक्षा व सुविधा पहला लक्ष्यः आरपीएफ   

 

खड़गपुर, रेल इलाकों में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा यह कहना है आरपीएफ सेटलमेंट पोस्ट के थाना प्रभारी कमलेश समाद्दार का। ज्ञात हो कि कमलेश ने हाल में पदभार संभाला है।

 

समाद्दार ने कहा कि यात्री सुरक्षा व सुविधा उसका पहला लक्ष्य है इसलिए खड़गपुर स्टेशन के बोगदा इलाके में अवैध तरीके से हो रहे वाहन पार्किंग को हटाया गया नए एफओबी के पास टोटो स्टैंड बना दिया गया है।

रेल इलाकों में अवैध शराब दुकानों को बंद करने के लिए पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।

बोगदा इलाके में अवैध तरीके से शराब बेच रहे विक्रेता को शराब की बोतल के साथ हिरासत में लिया गया।

समाद्दार ने कहा कि कुछ दुकानों को बंद कराया गया है व पुलिस की मदद से आगे की कार्ऱवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि शहर में रेल की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी व रेल संपत्ति का संरक्षण किया जाएगा।

उन्होने अवैध तरीके से ई-टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ भी अभियान चलाने का आश्वासन दिया।   

Exit mobile version