खड़गपुर आईआईटी के डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में स्थानीय लोगों को बतौर कर्मचारी रखे जाने की मांग को लेकर हुए विवाद के कारण अस्पताल के आउटडोर सेवा बं कर दी गई है।
टीएमसी के एक गुट ने अस्पताल के कॉनट्रैक्चुअल कर्मियों को बाधा देने व कार्य करने से रोकने की कार्रवाई शुरु कर दी जिससे समस्या उत्पन्न हुआ।
आईआईटी प्रबंधन का कहना है कि पहले से ठेका कर्मियों को बैठाना संभव नही है बेशक आने वाले समय में और भी कार्य के अवसर बनेंगे जिसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी
इस सिलसिले में आईआईटी के रजिस्ट्रार कैप्टन अमित जैन ने बताया बीते एक सप्ताह से अस्पताल के कर्मियों को प्रवेश करने में बाधा दी जा रही है जिससे सप्ताह भर से अस्पताल की साफ-सफाई नही हो पाई अतः ऐसी हालत में अस्पताल में सेवा चलाना संभव नही है .
इसीलिए अस्पताल की सेवा बंद रखी जा रही है.टीएमसी के जिला नेता सुजय हाजरा का कहना है कि अस्पताल जल्द से चालू हो इसके लिए वह पहले करेंगे।