Site icon Kgp News

पुलिसकर्मी पर हमले मामले में एक हिरासत में, पूछताछ जारी, गोल बाजार में नशे में धुत्त चार लड़कों ने कर दी थी पुलिसकर्मी की पिटाई

 

गोल बाजार में नशे में धुत्त चार लड़कों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी  उक्त मामले में  पुलिस ने अभियान चला एक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है़।

जानकारी के मुताबिक  गोल बाजार , मसलिन चौक इलाके में   कुछ युवक नशे में बीच रोड पर झगड़ रहे थे वहां से जाते वक्त एक पुलिसकर्मी ने उन्हें झगड़ने से मना किया और रास्ते के साइड में जाने बोला जिसके बाद चार युवकों ने मिलकर पुलिसकर्मी की यह कहते हुए पिटाई कर दी कि पुलिसकर्मी ने उन लोगों  पर हाथ डाला।

घायल पुलिस कर्मी  मनोरंजन को  चांदमारी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। पुलिस कर्मी की शिकायत के आधार परप  अभियान चलाया पुलिस ने एक को  हिरासत में ले पूछताछ कर रही है.

पता चला है कि पुलिस कर्मी  झाड़ग्राम का रहने वाला है वह खड़गपुर शहर थाना के अधीन कार्यरत है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजीव कुमार पाल ने बताया कि एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version