Site icon Kgp News

मलिंचा माता पूजा समिति का रक्तदान, 53 युनिट रक्त संग्रहित

 

खड़गपुर। मलिंचा माता पूजा समिति की ओर से आज सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 53 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें 13 महिलाएं शामिल है।

7

रेल अस्पताल ने 15 व नयाग्राम ने 38 युनिट रक्त संग्रहित किया। इस अवसर पर खड़गपुर नगरपालिका की चेयरमैन कल्याणी घोष, देबाशीष चौधरी, डा. अदिति भट्टाचार्य, बाबूलाल मरांडी, पार्षद बी हरीश, चंदन सिंह, प्रबीर घोष, रोहन दास, बिष्णु प्रसाद व अन्य उपस्थित थे। 

 स्व. रंजीत बोस की स्मृति में रक्तदान आयोजित 

बीते दिनों ओल्ड मलिंचा में स्व. रंजीत बोस की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 111 युनिट रक्त संग्रहित किया गया था।

इस अवसर पर रुपेश बसु, दीपक दास गुप्ता, केवीबीडीओ के बिजन दत्ता, सजीब मुखर्जी व अऩ्य उपस्थित थे। 

 

 

Exit mobile version