कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य १०८ श्री काम कुमार नंदी जी की निर्मम हत्या के विरोध में आज खड़गपुर की सकल जैन समाज की ओर से खड़गपुर के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। घटना के विरोध २० जुलाई को खड़गपुर में जैन व्यावसायिक प्रतिष्ठान, ऑफिस बंद रखा गया। रैली खरीदा जैन मंदिर से शुरू होकर गोल बाजार होते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंची।
जैन समाज के अध्यक्ष चंदन कुमार जैन ने बताया कि घटना से अहिंसा प्रेमी जैन समाज में रोष है उक्त कार्यक्रम देशभर में किया गया।
सकल जैन समाज की प्रमुख माँगो मेंआचार्य श्री के हत्यारों को फ़ास्ट ट्रैक में सुनवाई कर सख़्त से सख़्त सज़ा दिलवाई जाए।देश भर में जैन संतों के पैदल विहार के समय सुरक्षा उपलब्ध हो। जैन समाज सहित एवं समाज के वे संत जो आजीवन पैदल विहार करते है उनके रात्रि विश्राम हेतु हर बीस किलोमीटर पर
Kसामुदायिक आश्रय स्थल बनाये जाएँ।देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग का गठन हो व देश भर में जैन तीर्थ मंदिरों व धर्मशालाओं के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग का गठन शामिल है।
kanatak ke belgam me sri digamber jain aacharya 108 sri kam kumar nandi ki nirmam tarike se hatya ke pratiwaad me sakal jain samaj kharagpur ke dwara aaj ek vishal relly ka