Site icon

पत्रकारिता को लेकर पीआईबी ने आयोजित की सेमिनार, मीडियाकर्मियों को सिखाए फेक न्यूज को क्रास चेक करने के गुर 

 

पत्रकारिता को लेकर प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) ने आज मेदिनीपुर के निजी होटल में वार्तालाप नामक सेमिनार आयोजित की जिसमें पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मीडियाकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर जयदीप दासगुप्ता ने मीडियाकर्मियों को फेक न्यूज को क्रास चेक करने का गुर बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया के आने से जहां सूचना मिलना आसान हुआ है वहीं बड़ी संख्या में फेक नयूज भी आ रहे हैं जिससे पत्रकारिता की विश्वसनीयता खतरे में है। उन्होने सलाह दी कि संवेदनशील मुद्दे पर कंटेंट, फोटो या वीडियो को फारवर्ड करने से पहले क्रास चेक जरुर करना चाहिए उन्होंने बताया कि आजकल बाजार मे कई एप आ गए हैं जो कि फैक्ट चेक का काम करती है। उन्होने बताया कि कराची के चाइल्ड लिफ्टिंग का वीडियो वायरल होने से अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। इस अवसर पर आईआईटी खड़गपुर के महिला जेल की उपेक्षा को लेकर पत्रकारों ने चिंता जाहिर की तो पीआईबी अधिकारियों ने मुद्दे को संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारत सरकार की ओर से ज्ञान विज्ञान सहित अन्य क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया। इस अवसर पर पीआईबी कोलकता लके पूर्ऴ उपमहानिदेशक देबांजन चक्रवर्ती, आकाशवाणी के मानस प्रतीम दास पीआईबी पूर्वांचल के महानिदेशक भूपेंद्र काईंह्ला व अन्य ने संबोधित किया। सेमिनार में शामिल पत्रकारों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। 

Exit mobile version