Site icon

21 जुलाई की सभा से लौट रही बस पलटी एक की मौत, लगभग 60 घायल

 

21 जुलाई की  शहीद सभा से लौट रही बस  खडगपर  ग्रामीण थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग में कृष्णपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई  जिससे एक टीएमसी समर्थक की मौत हो गई व लगभग 60 लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक कोलकाता की सभा से पुरुलिया  की बांदवान लौट रही जय मां दुर्गा नामक बस  अनियंत्रित  होकर पलट गई जिसमें लगभग 65-70 लोग सवार  थे।

घायलों को मेदिनीपुर  मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां विकास टुडु नामक 28 वर्षीय समर्थक की मौत हो गई मेदिनीपुर  मेडिकल कॉलेज में लगभग 60 लोगों को भर्ती कराया गया जिसमें से कुछ को उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है बस में  ज्यादातर आदिवासी समुदाय के लोग सवार थे।

Exit mobile version