खडगपुर के वार्ड १० इलाके में स्थित माठपारा में सोमवार से नया बोरिंग बनाने का काम शुरु किया गया है इस मौके पर वार्ड के पार्षद बी हरीश कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे बोरिंग बन जाने पर इलाके में पानी की कमी दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है
इस काम के लिए लोगो ने पार्षद बी हरीश कुमार और नगर पालिका प्रशासन की सराहना की. पार्षद हरीश ने बताया कि 10-12 दिनों में बोरिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा
पार्षद हरीश ने बताया कि गोकुल विला के पास रास्ते का ढ़लाई कार्य बुधवार को होगा। जबकि खिदिरपुर महालीपाड़ा में शीतलामंदिर के पास ड्रेन का निर्माण कराया गया है।