Site icon

आल सेंट्स चर्च स्कुल का स्थापना दिवस आज, नए कैंपस में होगा कार्यक्रम, इंटर स्कुल चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता होंगे पुरस्कृत  

 

खड़गपुर,  आल सेंट्स चर्च स्कुल का 40वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मंगलवार को स्कुल के नए कैंपस रायकिशोर में होगा। इस अवसर पर इंटर स्कुल चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। ज्ञात हो कि रविवार को हुई

चित्रांकन प्रतियोगिता में खड़गपुर व आसपास के लगभग 7-8 स्कुलों के 305 बच्चों ने भाग लिया था। स्कुल की प्राचार्य सुष्मिता भौमिक ने बताया कि प्री प्रायमरी से लेकर दसवीं तक के बच्चों का पांच ग्रुप बनाया गया था। विजेताओं को स्कुल के स्थापना दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।

Foundation day of All Saints Church School today, program will be held in new campus, winners of inter school drawing competition will be rewarded

Kharagpur, The 40th foundation day program of All Saints Church School will be held on Tuesday at the school’s new campus, Raikishore. On this occasion, the winners of the inter-school

drawing competition will be awarded. It may be noted that 305 children from about 7-8 schools in and around Kharagpur participated in the drawing competition held on Sunday. School Principal Sushmita Bhowmik told that five

groups of children from pre-primary to class X were formed.  Winners will be rewarded on the foundation day of the school.

Exit mobile version