Site icon Kgp News

नीमपुरा के किशोर की सड़क हादसे में मौत एक अन्य साथी घायल, दोस्त की जन्मदिन मनाने जा रहे थे सलुवा

 

खड़गपुर, नीमपुरा एमएस टाइप इलाके के रहने वाले विश्वजीत पात्रो नामक 14 वषीय किशोर की सड़क हादसा में मौत हो गई जबकि बाइक चालक साथी घायल हो गया जिसका चांदमारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक विश्वजीत के दोस्त समीर का जन्मदिन था जिसके कारण दो बाईक व एक स्कुटी से कुल सात दोस्त सलुवा जन्मदिन मनाने बुधवार की शाम जा रहे थे तभी सलुवा पहुंचने के पहले स्पलेंडर वाहन अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गया जिससे बाईक चालक व पीछे बैठे विश्जीत घायल हो गया 

दोनों को चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां से विश्वजीत को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज रेफऱ किया गया पर इस बीच उसकी मौत हो गई विश्वजीत को खड़गपुर महकमा अस्पताल में अंत्यपरीक्षश्ण करा शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया जबकि वाहन चालक दोस्त की हालत में सुधार है। ज्ञात हो कि सभी हमउम्र नाबालिग थे व वाहन लोगों से एरेंज कर जन्मदिन मनाने जा रहे थे। विश्वजीत के पिता दीपक पात्रो का कहना है कि घटना क बाद पता चला कि विश्वजीत दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने जा रहा है। विश्वजत केबुल के काम से जुड़े हैं उन्होने बताया कि पढ़ाई के अलावा समय मिलने पर विश्वजीत फूल डेकोरेटिंग का काम करता था जबकि उसकी मां घरेलू मेड है। विश्वजीत इकलौता बेटा था व नीमपुरा आर्य़ विद्यापीठ में नौंवीं कक्षा में पढ़ता था  बेटी अंजली नीमपुरा आर्य़ विद्यापीठ में ही सातवीं कक्षा में पढ़ती है वार्ड 13 के भाजपा पार्षद ने घटना को दुखद बताते हुए शोक संतप्त परिजनों को सहयोग का आश्वासन दिया है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। 

   

Exit mobile version