Site icon Kgp News

आईआईटी खड़गपुर  में इंटर्नशिप करने आए विद्यार्थी की अस्वाभाविक मौत, शुक्रवार को होगा अंत्यपरीक्षण 

 

खड़गपुर, सूर्य दीपेन नामक 22 वर्षीय छात्र जो कि दक्षिण भारत से इटर्नशिप करने आईआईटी खड़गपुर आया हुआ  था उसकी रहस्यमय मौत हो गई पता चला है कि मृतक तुरुवनंनतपुरम के एक कॉलेज का छात्र था  वह आईआईटी खड़गपुर के आर. के हॉल में लगभग तीन सप्ताह पहले से  रह इंटर्नशिप कर रहा था बुधवार की रात अचानक अस्वस्थ महसूस होने पर रुम मेट सूर्य दीपेन को बी. सी पाय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत पाया।  घटना से आईआईटी कैंपस में शोक व्याप्त हो गया। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को दीपेन का मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में अंत्यपरीक्षण किया जाएगा। इधर घटना की खबप पा परिजन खड़गपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। ज्ञात हो कि आठ माह पहले असम से पढ़ने आए छात्र फैजान की भी आईआईटी खड़गपुर में अस्वाभाविक मौत हो गई थी। 

 

शेख कलीमुद्दीन की लाश ट्राली में रहस्मय परिस्थिति में मिली, परिजनों को हत्या की आशंका

खड़गपुर, पांचबेड़िया के बांशबाड़ी के रहने वाले शेख कलीमुद्दीन की लाश पुलिस ने बीते दिनों बरामद कर अत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है। कलीमुद्दीन के छोटे भाई का कहना है कि गर्मी क कारण रात में ठेला में कलीमुद्दीन सोया था सुबह लोगों ने देखा उसके गले में गमछा  टाईट बंधा पाया परिजनों को शक है कि रात में किसी ने हत्या कर दी हो ज्ञात हो कि कलीमुद्दीन की पत्नी अपने बेटी के साथ मायका केदार गांव गई हुई थी पुलिस का कहना है कि अंत्यपरीक्षण रपट आने के बाद ही पता चल पाएगा क्या हुआ होगा।    

 

Exit mobile version