Site icon

शंखमाला ने पॉलिथीन को बैन की मांग को लेकर चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

 

विश्व पर्यावरण दिवस पर  शंखमाला ने पॉलिथीन बैन की मांग को लेकर  खड़गपुर नगरपालिकाा के चेयरमैन  कल्याणी घोष को ज्ञापन  सौंपा.

शंख माला के  सचिव कृष्णानु आचार्य ने कहा कि  नगरपालिका को जल्द से  जल्द पॉलिथीन बैग के प्रयोग को बैन करने के लिए दुकानदार, मिठाई व्यापारी की बैठक बुलानी चाहिए

आचार्य ने बताया कि नगर पालिकाके चेयरमैन कल्याणी मेंं पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने की बात कही। पर्यावरण दिवस पर शहर में कई संस्थाओं ने वृक्षारोपण भी किया।

Exit mobile version