Site icon Kgp News

कार की चपेट में आने से पांचबेड़िया निवासी बाईक सवार शाहिद की मौत, कोलकाता से वापस आ रहे मजदूर की अस्वाभाविक मौत

खड़गपुर, कार की चपेट में आने से पांचबेड़िया निवासी बाईक सवार शेख शाहिद की मौत हो गई। शाहिद के भाई शेख वाहेद ने बताया कि मंगलवार की शाम केशियाड़ी रोड में कार की चपेट में आने से शेख शाहिद (47) की मौत हुई। पता चला है कि आमने सामने की टक्कर उस वक्त हुई जब शाहिद जो कि भारी वाहन मरम्मत का काम करता है काम करके अपने गैरेज डिमोली आ रहा था। शाहिद को घायलावस्था में चांदमारी ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। खड़गपुर शहर थाना की पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पता चला है कि शाहिद लोग तीन भाई है जबकि उसके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि दो बेटा भी है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है परिजनों ने घटना को लेकर खड़गपुर ग्रामीण थाना में शिकायत दर्ज कराई है जबकि कार चालक घटना के बाद से फरार है।


कोलकाता से काम कर लौट रहे श्रमिक की अस्वाभाविक मौत
गोपीबल्लभपुर थाना के पश्चिम नाउखोला के रहने वाले माहेश्वर सिंह नामक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई पता चला है कि महेश्वर कोलकाता में प्लास्टिक बोरा बनाने वाली कंपनी में काम करने एक सप्ताह पहले गया था जहां गर्मी के कारण उसकी तबियत बिगड़ी तो वहां से वापस अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में खड़गपुर के पास तबियत बिगड़ी जिससे महेश्वर की मौत हो गई जीआरपी शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। महेश्वर के पिता बैराम चंद्र सिंह का कहना है कि गांव में काजू बादाम की खेती करने के बाद कोलकाता काम करने गया था जहां से वापस लौटते वक्त उक्त घटना घटी।

Exit mobile version